महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की जीवनशैली का अध्ययन
अंजू चौधरी
प्रस्तुत शोध पत्र में महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की जीवनशैली का अध्ययन किया गया है । वर्तमान शोध के लिये राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले के दो राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ रहे 461 विद्यार्थियों का चयन किया गया । शोध उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए मानकीकृत उपकरण के रूप में बावा और कौर द्वारा निर्मित ‘लाइफस्टाइल स्केल प्रश्नावली’ का उपयोग किया गया । ‘लाइफस्टाइल स्केल प्रश्नावली’ के अंतर्गत कुल 6 प्रकार की जीवनशैली जैसे स्वास्थ्य सम्बन्धित, अकादमिक उन्मुख, व्यवसाय उन्मुख, परिवारोन्मुखी, समाजोन्मुखी तथा चलन सम्बन्धित जीवनशैली का विद्यार्थियों के लिंगवार भिन्नता के संदर्भ में अध्ययन किया गया । सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के लिये मध्यमान, प्रमाप विचलन और ‘टी’ परीक्षण का उपयोग किया गया।
अंजू चौधरी. महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की जीवनशैली का अध्ययन. International Journal of Social Research and Development, Volume 4, Issue 2, 2022, Pages 66-73