मारवाड़ प्रदेष के ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त अभिलेखों का सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक विष्लेषण (1500 से 1700 ई.वी. के विषेष संदर्भ में)
कैलाश सोनगरा
राजपूताना के इतिहास में मारवाड़ रियासत भी अपना विशेष स्थान रखती है। मारवाड़ प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पाये जाने वाले अभिलेखों में यहाँ के शासकों की उदारता, दानशीलता, धार्मिक प्रवृत्तियां, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलती हैं। यहाँ के अभिलेखों में प्रशस्ति लेख, स्तम्भ लेख, सती लेख, स्मारक लेख तथा मंदिर लेख इत्यादि मिलते हैं।
कैलाश सोनगरा. मारवाड़ प्रदेष के ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त अभिलेखों का सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक विष्लेषण (1500 से 1700 ई.वी. के विषेष संदर्भ में). International Journal of Social Research and Development, Volume 4, Issue 2, 2022, Pages 44-46