रूस-यूक्रेन संघर्ष का भारतीय राजनीति एवं कूटनीति पर प्रभाव का अध्ययन
राम दर्शन
यूक्रेन-रूस वॉर को शुरू हुए लगभग 61 दिन से अधिक दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक यह लड़ाई किसी भी अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है बल्कि दिन गुज़रने के साथ ही ये भीषण रूप ले रही है। हालांकि, रूस और यूक्रेन के बीच दो दौर की बातचीत बेलारूस में हुई है लेकिन उसका कोई परिणाम धरातल पर दिखाई नहीं देता है। इसका सबसे बड़ा कारण पश्चिमी देशों का रवैया है, जिस प्रकार पश्चिमी देश रूस को उकसा रहे हैं, उससे साफ दिखाई पड़ता है कि यह युद्ध ना केवल हथियारों की ज़ोर आज़माइश बल्कि विश्व राजनीति के प्रयोगों की प्रयोगशाला भी है।
राम दर्शन. रूस-यूक्रेन संघर्ष का भारतीय राजनीति एवं कूटनीति पर प्रभाव का अध्ययन. International Journal of Social Research and Development, Volume 4, Issue 1, 2022, Pages 28-29